
अम्बाला डेस्कः विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की जिला ईकाई ने बब्याल में बढ़ते धर्मांतरण को लेकर शुक्रवार को बैठक करी। यह बैठक बब्याल के काली माता मंदिर में हुई थी। बैठक में उन्होंने धर्मांतरण में लिप्त लोगों को चेताते हुए कहा कि वह तत्काल प्रभाव से धर्म परिवर्तन की सभी गतिविधियों पर रोक लगाएं। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की बात भी कही।
विहिप के जिला मंत्री अजब सिंह राणा ने बताया कि हमें पिछले कई महीनों से धर्मांतरण को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे कई परिवारों ने हमसे संपर्क किया है जिन्हें लोभ और लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए भ्रमाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इस मामले में विहिप का स्पष्ट मत है कि किसी भी कीमत पर हम बब्याल गांव को धर्मांतरण का केंद्र नहीं बनने देंगे। इस बैठक में विहिप के जिला अध्यक्ष समीर गुप्ता, तरसेम राणा, अनिल वर्मा, सोहन सिंह, संजीव कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
धर्मांतरण में लिप्त ही कर रहे हैं धर्मांतरण कानून का विरोध
कुछ संगठन हरियाणा सरकार के धर्मांतरण विरोधी कानून का भी विरोध कर रहे हैं । जबकि कानून में विरोध करने वाली बात कुछ भी नहीं है। इसका विरोध केवल वो संगठन कर रहे हैं जो खुद लोगों का धर्म परिवर्तन कराने में शामिल हैं।