यूजर्स व्हाट्सएप ग्रुप को ऐसे ले जाएं सिग्नल एप्प पर, जानें सबसे आसान तरीका

टैकतंत्र

टैक डेस्क: व्हाट्सएप की नई शर्तों से यूजर्स असमंजस की स्थिति में हैं। शर्तें माने तो निजता का हनन होने का खतरा बढ़ता है। अगर व्हाट्सएप की शर्तें न स्वीकार करें तो व्हाट्सएप अकाउंट डीलीट होना तय है। बता दें कि व्हाट्सएप की नई शर्तों के अनुसार यूजर 8 फरवरी तक इन्हें एक्सेप्ट नहीं करेगा तो उसका व्हाट्सएप्प अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। इस खबर के बाद यूजर्स ने व्हाट्सएप से सिग्लन एप पर मूव करना शुरू कर दिया है। देखते ही देखते अब सिग्नल एप की डाउनलोडिंग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सिग्लन एप पर मूव करते समय यूजर्स के सामने एक बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि आखिर व्हाट्सएप ग्रुप को सिग्नल एप पर कैसे मूव किया जाए। आज आपकी इसी समस्या का समाधान हम बताने वाले हैं।

ऐसे मूव करें व्हाट्सएप ग्रुप को सिग्नल एप पर

  1. सबसे पहले आपको प्ले-स्टोर से सिंगल एप को डाउनलोड कर इंस्टाल करना होगा।
  2. अब आप अपना मोबाइल नंबर डाले और एक पिनकोर्ड सैट करें।
  3. इसके बाद एप के टॉप राईट कॉर्नर में तीन डॉट्स वाले एक्शन मेनू पर क्लिक करें।
  4. यहां आपको New Group को सेलेक्ट करना है। ग्रुप बनाने के लिए आपको कम से कम एक कॉन्टेक्ट को ऐड करना जरूरी है।
  5. अब इसी एक कॉन्टेक्ट का आप चुनाव करें और एरो कर क्लिक करें जो आपको कंटिन्यू करने के लिए बोल रहा है।
  6. इसके बाद आपको यहां एक ग्रुप का नाम देना है और क्रिएट पर क्लिक करना है।
  7. अब ग्रुप के अंदर टॉप राइट कॉर्नर में नजर आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  8. अब आपको नीचे ग्रुप लिंक के टॉगल को ऑन कर देना है। इसके बाद शेयर पर क्लिक करके ग्रुप का एक शेयर करने योग्य लिंक बनाएं।
  9. इस लिंक को कॉपी करें और उन लोगों को शेयर कर दें जिन्हें आप इस ग्रुप में शामिल करना चाहते हैं।
support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *