थियानमेन चौक नरसंहार

अन्य

एक छात्र आंदोलन चीन में भी हुआ था 3-4 जून 1989 को, जिसे दुनिया थियानमेन चौक नरसंहार  के नाम से जानती है..
उस आन्दोलन में चीनी छात्र लोकतंत्र, आजादी के समर्थन में नारे लगाते-लगाते इतने ज्यादा जोश में आ गए कि चीन विरोधी नारे लगाने लगे.. वो थे चीन-राष्ट्र की संप्रभुता के विरुद्ध नारे बुलंद करने वाले “छात्र”.. “आदर्श लिबरल छात्र..” जो चीन का ही अनाज खाते हुए भी उस की मिट्टी से ग़द्दारी कर रहे थे.. उस देश की नीतियों को चुनौती दे रहे थे.. उस देश की बर्बादी के तराने गा रहे थे..!
लेकिन तब इस पर पुलिस ने उनको गिरफ्तार नही किया..बल्कि उनको लाइन में खड़ा करके चीनी सेना ने सीधे उन पर तोप के गोले दागे थे……पूरे थियानमेन चौक को टैंकों से घेर कर गोलों से उड़ा दिया था.. पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने !
हालांकि तब इस घटना की दुनिया भर में “कड़ी निंदा” हुई थी ,,
लेकिन चीन की सरकार ने कहा था हम देशद्रोहियों से ऐसे ही निपटेंगे, ताकि अगली बार देश के विरुद्ध बात तो क्या सोचने वालो की भी रुह कांप जाए… बाकी दुनिया को जो करना है कर ले…
दुनिया चिल्लाती रह गई.. पर चीन ने अपने विरुद्ध सर उठाने वाले एक भी “तथाकथित छात्र” को जीवित नहीं छोड़ा.. !   
नतीजा..????
चीनी छात्र आज अनुशासित है,, डॉक्टर, इंजीनियर बन अपना और अपने देश का नाम रोशन कर रहे है..!!!

लेकिन भारत देश मैं आज जेएनयू में मुहम्मद के नवासे उमर ख़ालिद कन्हैया जैसे डेढ़ पसली के देश-द्रोही कीड़े जब सरेआम अपनी बत्तीसी चियार कर मेरे भारत के  सैनिकों और मेरी बेबसी का मज़ाक उड़ा रहे हैं.. तो मुझे वर्ष नवासी में थियानमेन चौक पर हुए उस लोम-हर्षक नरसंहार की जाने क्यों इतनी याद आ रही है..एक ये कथित लोकतांत्रिक देश हैं जहाँ पहले लोकतंत्र की आजादी के नाम पर देश को खत्म करने की बातें होती हैं, सुरक्षा बलों को गालियां दी जाती हैं..
इन सभी छात्रों के एडमिशन कार्ड फाड़ कर उन्हें हनुमन्तथप्पा की जगह सियाचिन भेज देना चाहिये ताकि वे वहां “देशभक्ति” की ठंडी हवाएँ महसूस कर सके…या फिर नरेगा में इनके “जॉब कार्ड” बनाकर इनके हाथों में तगारी-फावड़े दे देनी चाहिये ताकि ये जान सके की तपती दुपहरी में भारत-निर्माणकैसे होता है…
क्योंकि ,,,

स्थाई शांति का निर्माण बंदूक की गोली से ही होता है”…. चाइना….. तुझे लाल सलाम..  क्यूकी ये डेमोक्रेसी से तो वो तानाशाही अच्छी…                             
#अवतरित 
Read Also:- वस्तु व् सेवा कर (GST) पास ना होने से देश को होगा 9 लाख करोड़ का नुकसान।
support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *