टैक डेस्क: अब आपको वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब में कमाल का नया फीचर मिलने वाला है जिससे आप लंबी वीडियो को भी एडिट कर सकेंगे। दरअसल, यूट्यूब में अब एक ऐसा एडिटिंग टूल शामिल किया जाएगा जिसकी मदद से आप लंबी वीडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स में बदल सकेंगे। माना जा रहा है कि इस टूल का नाम Edit into a Short होगा और इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए जारी किया जाएगा।
यूट्यूब ने इस फीचर को जल्द लाने की घोषणा करते हुए कहा है कि इसकी मदद से यीजर्स लंबी यूट्यूब वीडियो को 60 सेकेंड के यूट्यूब शॉर्ट्स में बदल सकेंगे। खास बात यह है कि इस फीचर के आने के बाद यूजर्स टेक्स्ट, फिल्टर के साथ अपनी फोन गैलेरी की वीडियो और फोटो को भी शॉर्ट्स में बदल सकेंगे। यूट्यूब के मुताबिक यूजर्स इस फीचर्स का इस्तेमाल करके वीडियो शूट भी कर सकेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि अब तक मिले डेटा के मुताबिक हर महीने 1.5 बिलियन से ज्यादा लोग यूट्यूब शॉर्ट्स देखते हैं। यूट्यूब के भारत में कुल 46.7 करोड़ यूजर्स हैं।