अम्बाला डेस्क: बब्याल के कृष्णा लिटिल चैंप्स ( केएलसी ) और राजपूत एकता सभा ने मिलकर गणतंत्र दिवस मनाया। इस समारोह के मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री व राजपूत एकता सभा के वरिष्ट सलाहकार अजब सिंह राणा रहे। मुख्य अतिथि अजब सिंह राणा ने छात्रों को तिलक लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजपूत एकता सभा के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह पुंडीर और केएलसी स्कूल के चेयरमैन भीम सिंह राणा ने फूल माला पहनाकर स्वागत मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अजब सिंह राणा द्वारा ध्वज रोहण किया। ध्वज रोहण के बाद सभी उपस्थित लोगों ने सावधान खड़े होकर राष्ट्रगान गाया। उसके बाद स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे देखकर सभी उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के आखिर में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को पारितोषिक दिया गया। राजपूत एकता सभा की तरफ से मुख्य अतिथि अजब सिंह राणा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में राजपूत एकता सभा के उपाध्यक्ष संजय राणा, कोषाध्यक्ष सुधीर पुंडीर, मीडिया प्रभारी रविन्द्र चौहान, सदस्य पवन राणा, देवेंद्र राणा, कैप्टन बलबीर सिंह, स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता राणा अपने पुरे स्टॉफ के साथ शामिल रही। इनके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता देवी दयाल गोयल, ओम प्रकाश सैनी व अभिभावक गण रहे।