टैक डेस्क: Apple का वार्षिक iPhone इवेंट बस कुछ ही दिन दूर है, इससे पहले iPhone 14 Pro के डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हो गया है। आने वाले iPhone 14 Pro में डुअल होल-पंच कटआउट डिजाइन देखने को मिलागा। माना जा रहा है कि iPhone 14 Pro की डिस्प्ले के इन डुअल होल्स वाली जगह के बीच कंपनी कैमरा और माइक्रोफोन के प्राइवेसी इंडिकेटर्स शो करेगी। माइक्रोफ़ोन उपयोग में होने पर या कैमरा सक्रिय होने पर यह इंडिकेटर्स हरे रंग से शो होंगे।
नए आईफोन मॉडल में कंपनी नई कैमरा ऐप भी दे सकती है, जिसमें यूजर्स को लाइव फोटो बटन नाम की एक खास सुविधा भी मिलेगी।