iPhone पर गेम खेलते हुए 7 साल के बच्चे ने उड़ाए लाखों रुपए, कार बेचकर पिता ने चुकाए पैसे

टैकतंत्र

टैक डेस्क: बच्चे आज के दौर में स्मार्टफोन छोड़ने का नाम ही नहीं लेते हैं। फ्री स्मार्टफोन गेम्स को वह खुद ही डाउनलोड करके खेलने लग जाते हैं और घर वाले भी उन्हें कुछ नहीं कहते हैं, लेकिन अब एक बच्चे ने सवा लाख रुपए एक गेम को खेलते-खेलते उड़ा दिए हैं। यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले 41 वर्षीय मुहम्मद मुताजा के बेटे आशाज़ ने गेम की इन ऐप परचेज ऑप्शन का यूज करके एक लाख से ज्यादा का ट्रांजेक्शन कर लिया। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस 7 साल के बच्चे ने आईफोन पर Dragons: Rise of Berk गेम के फ्री वर्जन को खेलते-खेलते 1,800 डॉलर (लगभग 1.3 लाख रुपए) का बिल बना दिया।

पैरेंट्स को इस बात का पता तब चला जब उन्हें 1,800 डॉलर का बिल 29 ईमेल रिसीप्ट के रूप में मिला। Apple iTunes के बिल आने के बाद बच्चे के पिता को अपनी कार Toyota Aygo बेचनी पड़ी।

उन्होंने Apple स्टोर पर इस मुद्दे को लेकर शिकायत भी दर्ज करवा दी। शिकायत दर्ज होने के बाद उन्हें 287 डॉलर का रिफंड दे दिया गया। फिलहाल इस रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि बच्चे ने किस तरह ऑथेंटिकेशन को बायपास किया। आपको बता दें कि किसी इन-ऐप खरीदारी के लिए ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ती है. इसके लिए अकाउंट पासवर्ड या बायोमेट्रिक का यूज होता है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *