अम्बाला डेस्कः विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल और शिव सेना (पंजाब) समेत कई हिंदू संगठनों ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर मिलकर श्रीराम शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा बोह के मोनी बाबा मंदिर से बब्याल रोड, महेशनगर, सनातन धर्म कॉलेज, राम बाग रोड़ को होते हुए श्री माता वैष्णों धाम पहुंची। श्रीराम शोभायात्रा में 500 बाइक्स, 20 कारें, डीजे और रथ शामिल रहा।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अजब सिंह राणा ने बताया कि श्रीराम शोभायात्रा में हिस्सा लेने के लिए नेशनल विंटर बैथलॉन गेम गुलमर्ग 2022’ब्रॉन्ज़ विजेता विकास राणा, सामाजिक कार्यकर्ता मोहर सिंह राणा और विदेशी धरती (आस्ट्रेलिया) पर तिरंगे की शान रखने वाले विशाल जूड विशेष रूप से पधारे थे। बोह के मोनी बाबा मंदिर से शुरू हुई श्रीराम शोभायात्रा कैंट के राय मार्केट स्थित श्री माता वैष्णों धाम सम्पन्न हुई।
इस मोके पर विहिप जिला अध्यक्ष समीर गुप्ता, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नायब सिंह सैनी, उम्मेद सिंह राणा, रणजीत कुमार, अनिल लौहार, मोहित मौदगिल, सम्मी चौहान, भीम सिंह राणा, संजय राणा,पारसमणि, अशोक, डिंपल राणा, सागर राणा, करन, मयंक मल्हौत्रा,भानु प्रताप सिंह, सतनाम, रमेश जौशी, विकास बिश्नोई, रूपेश सैनी, रितेंद्र राणा, बबली, धर्म वर्मा, राकेश खन्ना, ज्ञानचंद, राजेश, अनिल वर्मा, राकेश सहगल, अशोक कक्कड़ समेत अन्य सदस्यों ने विशेष भूमिका निभाई।