अम्बाला डेस्कः विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने मिलकर जम्मू एंड कश्मीर में हिंदू और सिखों की हत्याओं के खिलाफ शनिवार को कैंट के सदर चौक पर पाक प्रायोजित आतंकवाद का पूतला फूंका और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। इसमें विहिप और बजरंग दल के जिला और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता मौजूद थे।
विहिप जिला मंत्री अजब सिंह राणा ने बताया कि इस्लामिक आतंकवादी कश्मीर में सिखों और हिंदुओं का धर्म देखकर उनकी हत्या कर रहे हैं। ये कश्मीर में गैर-इस्लामिक लोगों के मन में डर पैदा करने की साजिश है। ताकि घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी को रोका जाए। इनका मकसद कश्मीर में वर्ष1990 जैसै डर का माहौल बनाने का इरादा है।
आज जिले में बजरंग दल ने विभिन्न स्थानों पर कश्मीर में हुई हत्याओं के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में रमेश जोशी, रविंद्र चड्ढा, परवेश सोवती, पारसमणि, कुलदीप राणा, रणजीत कुमार, मयंक मल्होत्रा, जय कुमार, अशोक ठाकुर, राजेश जायसवाल, राहुल, संजीव कुमार और मनोज समेत विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद थे।