Urban Naxals: दिल्ली की ‘रेणुका’ निकली कुख्यात नक्सली, ऐसे दिया सुरक्षा एजेंसियों को चकमा

दोहरा चरित्र
Urban Naxal Renuka
पीतमपुरा की रहवासी ‘रेणुका’ निकली कुख्यात नक्सली चंपा हेमरम

नेशनल डेस्क: महाराणा प्रताप एन्क्लेव, पीतमपुरा के लोग ‘रेणुका’ को एक आम महिला के रूप में जानते थे, जो अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त रहती थी। लेकिन उसकी असलियत चौंकाने वाली निकली – वह दरअसल कुख्यात नक्सली चंपा हेमरम थी, जिस पर सुरक्षाबलों के साथ कई मुठभेड़ों और गंभीर मामलों में शामिल होने के आरोप थे।

🔹 फर्जी पहचान में रह रही थी चंपा हेमरम
रेणुका के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए चंपा सालों से दिल्ली में रह रही थी, लेकिन 4 मार्च को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसकी सच्चाई उजागर करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

🔹 कैसे बनी मासूम चंपा नक्सली?
चंपा हेमरम का जन्म 2002 में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुदाबुरा गांव में हुआ था। वह एक किसान परिवार में पली-बढ़ी और उसके तीन भाई व दो बहनें हैं।

🔹 10 साल की उम्र में माओवादियों ने किया भर्ती
जब चंपा सिर्फ 10 साल की थी, तब एक माओवादी भर्तीकर्ता उसके परिवार के पास पहुंचा और उसे बेहतर भोजन, देखभाल और सुरक्षा का लालच देकर अपने साथ ले गया।

🔹 कई अपराधों में थी शामिल
गिरफ्तारी के बाद पुलिस को चंपा के खिलाफ कई मामलों की जानकारी मिली है, जिसमें सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ और अन्य नक्सली गतिविधियां शामिल हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *