महिलाओं के लिए ट्रूकॉलर ने लॉन्च की नई सेफ्टी एप्प, आसानी से परिजन ट्रैक कर सकेंगे लाइव लोकेशन

टैकतंत्र

टैक डेस्क: महिलाओं के लिए ट्रूकॉलर ने नई गार्डियन्स (Guardians) एप्प को लॉन्च कर दिया है। महिलाएं इसका इस्तेमाल इमरजेंसी के वक्त कर सकेंगी और बहुत ही कम समय में अपनी लोकेशन अपने परिवार वालों को भेज सकेंगी।

उदाहरण में समझें कि मान लीजिए अगर आप चाहती हैं कि आपके पापा को आपकी कोई चिंता न हो तो आप उनके साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकती हैं। आपके द्वारा एक बार लोकेशन शेयर करने पर आपके पापा आपकी लाइव लोकेशन को लाइव देख पाएंगे।

15 महीनों में तैयार हुई है यह एप्प
इस एप्प को ट्रूकॉलर की भारत और स्वीडन की टीम ने साथ मिल कर 15 महीनों मे तैयार किया है। कंपनी ने वुमन्स डे (8 मार्च) से पहले ही इसे लॉन्च कर दिया है। इस एप्प को लेकर ट्रूकॉलर के को-फाउंडर और सीईओ एलन ममेदी ने बताया कि, “पर्सनल सेफ्टी और लेकेशन शेयरिंग वाली बहुत सी ऐप्स मौजूद हैं लेकिन ये बहुत अलग है। इस एप्प का इस्तेमाल कम बैटरी की खपत करते हुए बैकग्राउंड में किया जा सकता है। आपको इसमें एक इमरजेंसी का बटन भी मिलता है जोकि मुश्किल के समय में काफी फायदा देता है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *