Vi ने लॉन्च किया 51 रुपये वाला नया रिचार्ज प्लान, साथ में मिलेगी हेल्थ इंश्योरेंस

टैकतंत्र

टैक डेस्क: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस के साथ मिल कर दो नए प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं। इनमें से सबसे सस्ता प्लान 51 रुपये का है, वहीं दूसरे प्लान की कीमत 301 रुपये है। इन प्लान्स में कंपनी यूजर्स को 1000 रुपये प्रतिदिन का हेल्थ इंश्योरेंस दे रही है।

Vi ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत की ग्रामीण आबादी के केवल 14 प्रतिशत और भारत की शहरी आबादी के केवल 19 प्रतिशत लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा है। इसी लिए इन ‘Vi हॉस्पिकेयर’ प्लान्स को लॉन्च किया गया है, जो अस्पताल में भर्ती कवर प्रदान करते हैं। ग्राहकों को इन प्लान्स में अस्पताल में एडमिट होने पर 1000 रुपये प्रतिदिन तक का निश्चित कवर मिलता है, वहीं आईसीयू में ए​डमिट होने पर 2,000 रुपये प्रतिदिन का कवर मिलता है। 

जानकारी के लिए बता दें कि इन ऑफर्स का लाभ 18 साल से लेकर 55 साल तक के यूजर्स उठा सकेंगे। स्वास्थ्य बीमा के अलावा 51 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 500 SMS दिए जा रहे हैं, वहीं 301 रुपये वाले रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, डेली 1.5 जीबी डेटा + 2 जीबी एक्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में 100 SMS पर डे भी उपयोग करने को दिए जा रहे हैं।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *