Ram Leela: भव्य होगी इस बार पीतमपुरा की रामायण लीला

अन्य

दिल्ली डैस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली फिर से राममय होने जा रही है। दिल्ली के सबसे बड़े रामलीला आयोजकों में शुमार श्री रामलीला कमेटी पीतमपुरा (पंजीकृत) ने अपनी दशकों पुरानी समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस वर्ष फिर भव्य और विराट रामलीला के आयोजन की तैयारी कर ली है। इसके लिए पीतमपुरा के यूवी स्थित रामलीला मैदान में रामलीला भूमि पूजन और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन श्री विभूषित ब्रह्मचारी कौशलेंद्र जी महाराज के सान्निध्य में हुआ। इसमें क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया।

इसके बाद आयोजकों ने रामलीला के कलाकारों से परिचय करवाया। इस अवसर पर कलाकारों ने सीता स्वयंवर व हनुमान -रावण संवाद प्रसंगों का प्रभावशाली पूर्वाभ्यास मंचित कर उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया।
इस दौरान सभी वक्ताओं व आयोजकों ने स्वाधीनता दिवस की बधाई दी। रामलीला के कलाकारों ने ही देशभक्ति पर शानदार कार्यक्रम भी पेश किया।
इस अवसर पर विधायक वंदना कुमारी, शिवचरण गोयल, पवन शर्मा व पार्षद रेखा गुप्ता, डा.अमित नागपाल, जलज चौधरी तथा नेहा गुप्ता एवं नगर निगम में नेता सदन मुकेश गोयल उपस्थित थे। श्री राम लीला कमेटी के प्रधान कृष्ण बासिया, कोषाध्यक्ष विनय सिंघल, कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष जैन, विजय गुप्ता, महासचिव संजय बागड़िया व नरेश मेहता ने सभी विशिष्ट अतिथियों व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।
श्री राम लीला कमेटी प्रधान कृष्ण बासिया ने बताया कि इस बार पिछली फिर से अधिक दिव्य और भव्य रामलीला का आयोजन होगा जिसे देखने के लिए दिल्ली के हर कोने से हजारों लोग हर दिन पीतमपुरा के रामलीला मैदान पहुंचेंगे।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *