स्टेट डेस्कः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (Htet) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन नए साल में 2 और 3 जनवरी को कराने का निर्णय लिया है। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि 2 जनवरी (शनिवार) शाम को Level-3 की परीक्षा होनी है। वहीं, 3 जनवरी सुबह को Level-2 की और शाम को Level-1 की परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।
ये समय रहेगा एग्जाम का
बोर्ज प्रवक्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र पर अंकित समय अनुसार परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा। वैसे, सुबह की परीक्षा के लिए 9.30 बजे और शाम की परीक्षा के लिए 2.30 बजे परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा। परीक्षा कक्ष में उपस्थित पर्यवेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र, पहचान पत्र की जांच की जाएगी तथा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को मास्क इत्यादि पहनाना सुनिश्चित किया जाएगा।
दो घंटें पहले पहुंचना होगा अभ्यर्थी को
अभ्यर्थी के प्रवेश-पत्र में जारी निर्देश/हिदायतों के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर 2 घण्टे 10 मिनट पहले पहुंचना होगा तथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एक घंटे पहले बन्द कर दिया जाएगा।