जीएमएन कॉलेज ने जरुरतमंदों में बांटे कंबल

सिटी हलचल

अम्बाला डेस्कः गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग और इदरिश फाउंडेशन ने मिलकर जरूरतमंद, गरीब व मजदूरों को कपड़े बांटे। इस कार्यक्रम का मकसद जरूरतमंद व मजदूर तबके के लोगों और कामगारों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल व चादर वितरित करना था।

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजपाल सिंह ने बताया कि इस तरह का सामाजिक कार्य करने से व्यक्ति और समाज आपस में इकट्ठा होता है और एक सद्भावना पैदा होती है। यह काम छावनी के सुभाष पार्क , गांधी ग्राउंड और बस स्टैंड के पास रह रहे लोगों के बीच किया गया। कार्यक्रम में करीब 65 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसएस नैन, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. सरोज बाला, डॉ. प्रवेश कुमार, डॉ. तृप्ति शर्मा, डाॅ. बृजेश गुप्ता और सतीश मुदगिल के साथ-साथ इदरिश फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष नेहा, विशाल, अनुज, तुलसी, जोगिंदर, निशा, अनु इत्यादि ने इस सामाजिक कार्य को अत्यंत सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *