इस साल पूरी दुनिया में कम हो जाएगा चीनी स्मार्टफोन्स का दबदबा: रिपोर्ट

टैकतंत्र

टैक डेस्क: दुनिया भर में हमेशा से ही चाइनीज़ स्मार्टफोन्स और कंप्यूटर्स का दबदबा रहा है, लेकिन अब अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में लोग इन्हें खरीदना कम करने वाले हैं यानी इनका मार्केट में दबदबा कम हो जाएगा जिससे बिक्री पर असर पड़ेगा।

आपको बता दें कि साल 2022 में चीन में बनने वाले स्मार्टफोन्स और पर्सनल कंप्यूटर्स के दबदबे में कमी का अनुमान जताया गया है।

रिसर्च फर्म गार्टनर (Gartner) ने साल 2022 की एक रिपोर्ट जारी की है जिसके जरिए चीनी स्मार्टफोन्स और कंप्यूटर्स की शिपमेंट में गिरावट का अनुमान जाहिर किया गया है। माना जा रहा है कि चीन से जिन स्मार्टफोन्स की दुनिया भर में शिपमेंट होती है उनमें 18 फीसदी की कमी हो सकती है। हालांकि अब तक चीन से ही दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स की सप्लाई की जाती रही है।

यह रही शिपमेंट कम होने की वजह

स्मार्टफोन और पर्सनल कंप्यूटर की शिपमेंट में गिरावट की वजह कोविड-19 को माना जा रहा है। दरअसल कोविड-19 के कारण लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से चीन में आर्थिक गतिविधियां लगभग ठप हो गई थीं। चीन के सबसे बड़े कारोबारी शहर में लंबे वक्त तक कोविड प्रतिबंध लगाए गए, जिससे स्मार्टफोन और पर्सनल कंप्यटर की मैन्युफैक्चरिंग प्रभावित हुई है। रिसर्च फर्म ने तो यह भी अनुमान लगाया है कि विश्व भर में स्मार्टफोन की शिपमेंट में 7 फीसदी की गिरावट देखी जा सकती है।

कंप्यूटर शिपमेंट में भी गिरावट का अनुमान

पिछले कुछ समय में महंगाई लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही करेंसी की कीमत स्थिर नहीं है, इससे सप्लाई चेन भी प्रभावित हो रही है। गार्टनर की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल कंप्यूटर शिपमेंट में इस साल 9.5 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया गया है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *