5 साल में भारत ने बढ़ाई 226% क्लीन एनर्जी, 10 सालों में आपका बिजली बिल होगा आधा

गुड न्यूज

नेशनल डेस्कः भारत ने गैर जीवाश्म ईंधन से बिजली उत्पादन में भारी बढ़ोतरी की है। इससे कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आई है। गत 5 वर्षों में भारत ने रिन्यूबल एनर्जी 226% बढाई है। इससे 89 गीगावॉट बिजली पैदा हो रही है। भारत का लक्ष्य इसे बढ़ाकर 450 गीगावॉट करना है। वर्ष 2014 से 2020 के बीच भारत ने सौर ऊर्जा में साढ़े 13 गुना प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। सौर ऊर्जा से पैदा हुई बिजली का खर्च थर्मल पॉवर प्लांट से आधा आता है। इस लिहाज से अगले 10 सालों में जनता का बिजली बिल आधा हो सकता है। फिलहाल National Thermal Power Corporation 32 हजार मेगावॉट सोलर ऊर्जा पर काम कर रहा है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *