टैक डेस्क: 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सीबीएसई ने नई काउंसलिंग ऐप लॉन्च कर दी है। इस ऐप का नाम ‘सीबीएसई दोस्त फॉर लाइफ’ रखा गया है, जिसके जरिए छात्र-छात्राओं को परीक्षा से होने वाले तनाव को कैसे दूर रखा जाए यह बताया जाएगा। ऐप में एक्सपर्ट एडवाइस भी दी जाएगी, वहीं छात्र-छात्राओं की मेंटल हैल्थ को फिट रखने के लिए भी टिप्स इस ऐप में मिलेंगे। इस ऐप में COVID-19-संबंधित प्रोटोकॉल और ऑडियो-विज़ुअल मैसेज भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें खास काउंसलिंग सेशन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे जिसके लिए छात्रों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
दोस्त फॉर लाइफ ऐप में लाइव सेशन का आयोजन सप्ताह में तीन बार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा। समय स्लॉट सुबह 9.30 बजे से 1.30 बजे तक होगा, वहीं शाम को एक स्लॉट 5.30 बजे से शुरू होगा। खास बात यह है कि दोस्त फॉर लाइफ ऐप में 12वीं के बाद छात्र-छात्राओं को आगे के करियर की सलाह भी मिलेगी।