AC खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, बाद में पछताना नहीं पड़ेगा

टैकतंत्र

टैक डेस्क: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और अगर आप इन दिनों AC खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जोकि AC खरीदते समय आपके काफी काम आने वाले हैं।

सबसे पहले करें ऑफर्स का पता

अगर आप AC को ऑनलान खरीदने जा रहे हैं तो पहले अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर पता करें कि वह इसे किस कीमत में ऑफर कर रहा है। ऑनलाइन से कई बार बढ़िया प्राइस पर एसी घर के नजदीकी डीलर से मिल सकता है। AC पसंद करने के बाद उस ब्रांड की वेबसाइट पर जाकर आप उसकी वास्तविक कीमत को जरूर चैक करें।

कितनी हैं वारंटी इसका करें पता

एसी खरीदते समय इसके साथ मिलने वाली वारंटी का पता करें। जानकारी के लिए बता दें कि प्रोडक्ट की वारंटी और कंप्रेसर की वारंटी अलग अलग होती है, तो ऐसे में आपको इनके बारे में पहले ही पता करना चाहिए। आमतौर पर प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी, 1 साल कंडेंसर और 5 साल से 10 साल की कंप्रेसर पर वारंटी मिलती है। हर एसी मॉडल के लिए यह वारंटी अलग-अलग हो सकती है।

इंस्टॉलेशन चार्ज है या नहीं यह करें पता

AC खरीदते समय यह पता करें कि इसकी इंस्टॉलेशन के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा या नहीं। यह चार्ज विंडो एसी और स्पलिट एसी के अलग-अलग मॉडल्स के लिए अलग-अलग हो सकता है।

नॉइस लेवल कितना है यह करें पता

एसी खरीदते समय इसके नॉइस लेवल के बारे में जरूर पता करें। आराम से सोने के लिए कम शोर करने वाले एसी मॉडल को ही बेहतर माना जाता है, यानी आपको कम dB वाले एसी मॉडल को ही खरीदना चाहिए।

इन्वर्टर एसी या फिर फिक्स्ड फैन स्पीड वाला एसी

इन्वर्टर एसी टेंपरेचर को एडजस्ट करने के लिए मोटर की स्पीड को नियंत्रित करता है लेकिन अगर बात करें फिक्स्ड स्पीड एसी की तो ये कंडेंसर को शुरू करता या फिर इसे बंद ही कर देता है। ध्यान में रहे कि कंडेनसर को शुरू करना और रोकने वाले एसी बिजली की ज्यादा खपत करते हैं, व इन्वर्टर एसी कम पावर लेते हैं और बिजली की खपत कम करते हैं।

जरूर रखें BEE रेटिंग का ध्यान

ज्यादा तर एसी मार्केट में 3 स्टार या 5 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं। इनकी कीमत में आपको बहुत ही अंतर मिलता है। 5 स्टार वाले एसी एनर्जी एफिशिएंट होते हैं। अगर आप दिन भर एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए 5 स्टार वाला एसी ही बेहतर रहेगा, वहीं अगर आप सिर्फ रात के समय ही एसी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप 3 स्टार वाला एसी भी खरीद सकते हैं।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *