अम्बाला डेस्कः हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने शनिवार को ‘युवा शक्ति एवं राष्ट्र निर्माण’ पुस्तक का विमोचन अपने निवास स्थान जगाधरी में किया। इस अवसर पर पुस्तक के संपादक डॉक्टर राकेश कुमार भी मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में युवाओं के लिए इस प्रकार का साहित्य बहुत जरूरी है। इसके आधार पर वे अपने जीवन में महापुरुषों के सिद्धांतों को अपने व्यवहारिक रूप में स्थापित करें। इसके साथ ही राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता भी स्थापित करें। तभी एक आदर्श समाज की स्थापना हो पाएगी। शिक्षा मंत्री ने डॉक्टर राकेश कुमार को विद्वानों के विचारों को इस पुस्तक में संग्रहित करने के उपलक्ष्य में सम्मान पत्र भेट किया।
इस अवसर पर डॉक्टर हेम राज, निश्चल, तेजपाल कौशिश चौधरी, अरुण कुमार, निकुंज और राहुल समेत अन्य सम्मानित व्यक्ति मौजूद थे।