Ram Navami: विश्व हिंदू परिषद ने अम्बाला में निकाली विशाल भव्य श्रीराम शोभायात्रा

अम्बाला
श्रीराम शोभायात्रा अम्बाला
बोह के मोनी बाबा मंदिर से श्रीराम शोभायात्रा की शुरुआत

अम्बाला डेस्कः विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल और शिव सेना (पंजाब) समेत कई हिंदू संगठनों ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर मिलकर श्रीराम शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा बोह के मोनी बाबा मंदिर से बब्याल रोड, महेशनगर, सनातन धर्म कॉलेज, राम बाग रोड़ को होते हुए श्री माता वैष्णों धाम पहुंची। श्रीराम शोभायात्रा में 500 बाइक्स, 20 कारें, डीजे और रथ शामिल रहा।

श्रीराम शोभायात्रा अम्बाला


विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अजब सिंह राणा ने बताया कि श्रीराम शोभायात्रा में हिस्सा लेने के लिए नेशनल विंटर बैथलॉन गेम गुलमर्ग 2022’ब्रॉन्ज़ विजेता विकास राणा, सामाजिक कार्यकर्ता मोहर सिंह राणा और विदेशी धरती (आस्ट्रेलिया) पर तिरंगे की शान रखने वाले विशाल जूड विशेष रूप से पधारे थे। बोह के मोनी बाबा मंदिर से शुरू हुई श्रीराम शोभायात्रा कैंट के राय मार्केट स्थित श्री माता वैष्णों धाम सम्पन्न हुई।

श्रीराम शोभायात्रा अम्बाला


इस मोके पर विहिप जिला अध्यक्ष समीर गुप्ता, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नायब सिंह सैनी, उम्मेद सिंह राणा, रणजीत कुमार, अनिल लौहार, मोहित मौदगिल, सम्मी चौहान, भीम सिंह राणा, संजय राणा,पारसमणि, अशोक, डिंपल राणा, सागर राणा, करन, मयंक मल्हौत्रा,भानु प्रताप सिंह, सतनाम, रमेश जौशी, विकास बिश्नोई, रूपेश सैनी, रितेंद्र राणा, बबली, धर्म वर्मा, राकेश खन्ना, ज्ञानचंद, राजेश, अनिल वर्मा, राकेश सहगल, अशोक कक्कड़ समेत अन्य सदस्यों ने विशेष भूमिका निभाई।

श्रीराम शोभायात्रा अम्बाला
श्री माता वैष्णों देवी शक्ति धाम में श्रीराम शोभायात्रा समपन्न
support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *