अम्बाला डेस्कः विश्व हिंदू परिषद की अम्बाला ईकाई ने बुधवार को छावनी के सदर बाजार में रोष मार्च निकाला। साथ ही राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। इसका मकसद कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के खिलाफ रोष जाहिर करना था। यह रोष मार्च सदर बाजार के ग्रेस होटल से लेकर विजयरत्न चौंक को होते हुए एसडीएम कार्यलय तक गए।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अजब सिंह राणा ने बताया कि हत्याकांड में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम सामने आया है। हमारी मांग है कि इन संगठनों के खिलाफ तत्तकाल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। इसके अलावा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी दी जाए।
इस रोष मार्च में संजीव कुमार, सोहन सिंह, भीम सिंह राणा, गौरव राणा, आयुष, रूपेश सैनी, मयंक मल्हौत्रा, मृनांक, जतिन, देवी लाल शर्मा, रिषभ, रिंकू राणा, सतीश शर्मा, रणजीत कुमार, अनिल हंस, अभय, शशी कुमार, अनिल मेहता, तरेस राणा, वरूण व्रत आर्या, लक्की धीमान, सोहन लाल, जय किशन शर्मा, तुषार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।