अम्बाला डेस्कः अम्बाला में ईसाई धर्मांतरण का खेल बढ़ता जा रहा है। लेकिन पुलिस और प्रशासन आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पीड़ितो पर ही मामला वापिस लेने का दबाव बनाती है। ऐसा पीड़ितों का कहना है। ताजा मामला बब्याल में सामने आया है। यहां राकेश वाल्मीकि ने ईसाई बन चुके अपने पड़ोसी जय गोपाल (पादरी) पर धर्मातंरण का दबाव बनाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इससे पहले ईसाई धर्मांतरण का विरोध कर रहे बब्याल के सैनिक नगर में रणजीत कुमार के घर पर पधराव किया गया था। लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई। देखें ताजा मामलें का वीडियों