हरियाणा डेस्कः हरियाणा के टोहाना स्थित सैंट मैरी स्कूल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भगवान राम का मजाक उड़ाने पर स्कूल प्रबंधन पर साल 2012 में लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। योगेश्वर दत्त ने अपने ट्विटर अकाउंट से सैंट मैरी स्कूल की वीडियो जारी करते हुए स्कूल की तुरंत मान्यता रद्द करने की मांग की है।
योगेश्वर ने लिखा है कि श्रीराम का चरित्र मर्यादा का पर्याय है, लेकिन सैंट मैरी स्कूल टोहाना में बच्चों के सामने श्रीराम के चरित्र का ऐसा बेहूदा मजाक बनाना और गलत तरीके से दर्शाना एक घटिया सोच और मानसिकता है। इस प्रकार के स्कूलों की तुरंत प्रभाव से मान्यता रद्द करनी चाहिए।
बेहूदा प्रदर्शन बर्दाश्त से बाहर है तुरंत कार्रवाई हो । हमारे आराध्य का अपमान नहि सहेंगे । जागो हिंदू जागो