
दिल्ली डैस्कः सामाजिक एवं सनातन सरोकारों के लिए विख्यात संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रविवार को दिल्ली के करनाल बाईपास पर स्थित श्री गोपीनाथ फार्म हाउस में अपने 11 वें वार्षिक परिवार मिलन कार्यक्रम ‘वनभोज’ का आयोजन किया। इसमें उमड़ी सदस्यों की भीड़ में राष्ट्रभक्ति का जज्बा चरम पर था। करीब पांच हजार सदस्यों व अतिथियों ने तिरंगा फहरा कर ‘देशहित ही सर्वोपरि, सनातन ही सर्वश्रेष्ठ’ का संकल्प लिया।
भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष, ख्याति प्राप्त वक्ता एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन के नेतृत्व में इस आयोजन के दौरान सामाजिक जागरूकता, नारी सशक्तिकरण, लोगों की स्वास्थ्य रक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प भी लिए गए।
लाला गोपीनाथ, श्रीमती सावित्री देवी और दीपक गोयल की पुण्य स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत गो- गीता-गंगा-गौरी-गायत्री की थीम लेकर विशिष्ट अतिथि नवल किशोर गोयल द्वारा तिरंगारोहण के साथ हुई। फिर विशिष्ट अतिथि बगड़िया परिवार व अन्य ने गोपूजन किया।गायत्री यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें पवन कंसल मुख्य यजमान बने।
इसके बाद विशिष्ट अतिथि नवल किशोर गोयल , स्टोनेक्स कंपनी के स्वामी बजरंग लाल अग्रवाल, आलोक सिंघल व अन्य गणमान्य अतिथियों ने सैनिक बैंड की धुन पर युद्ध स्मारक की अनुकृति पर पुष्पांजलि अर्पित की। आयोजन के दौरान
कृष्ण कुमार गुप्ता की स्मृति में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ जिसमें 47 लोगों ने रक्तदान किया।
इस दौरान अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिनमें सनातन पर प्रश्न प्रतियोगिता, संगीतमय ग्रुप इवेंट, अंताक्षरी, लकी ड्रा, फिल्मी गीतों पर अभिनय स्पर्धा एवं तंबोला प्रमुख रहीं। सभी विजेताओं को बीपीएमएस अध्यक्ष राजेश चेतन, प्रमोद शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों का बीपीएमएस के अध्यक्ष राजेश चेतन एवं संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। गौरी सम्मान के तहत डा. इंदु अग्रवाल, सुमन जैन, ईशा गोयल, मीना जैन व शिवानी अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विरेन्द्र गर्ग ने बीपीएमएस के संरक्षक सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की। वह प्रतिष्ठित पथमेड़ा गोशाला के संचालन में भी अहम योगदान कर रहे हैं और वैश्य समाज की प्रतिष्ठित हस्ती हैं। बीपीएमएस की ओर से नए सदस्यों का अभिनंदन भी किया गया।