टैक डेस्क: व्हाट्सएप्प ने पूरे भारत में अब अपनी पेमेंट्स सर्विस को उपलब्ध कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक अब 2 करोड़ भारतीय यूज़र्स इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। पूरे भारत में इस सर्विस को उपलब्ध करने के लिए व्हाट्सएप्प ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। व्हाट्सएप्प पेमेंट्स सर्विस के शुरू होने से BHIM, फोन पे, गूगल पे, मोबिक्विक और पेटीएम जैसी एप्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। अब तक भारत में व्हाट्सएप्प के 40 करोड़ यूज़र्स हैं।
आपको बता दें कि व्हाट्सएप्प ने अपने पेमेंट्स फीचर को नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के यूपीआई सिस्टम पर तैयार किया है और पिछले महीने ही एनपीसीआई द्वारा व्हाट्सएप्प को यह सेवा शुरू करने की मंजूरी मिली थी।
भारत में व्हाट्सएप्प के प्रमुख अभिजीत बोस ने जानकारी देते हुए कहा है कि कि, “व्हाट्सएप्प के जरिए आसान और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट्स करने के लिए हमने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, और एक्सिस बैंक के साथ हाथ मिलाया है।” रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp Pay का इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से किसी भी एप्प को इंस्टाल करने की जरूरत नहीं है। WhatsApp Pay फीचर के जरिए आप कहीं भी और किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।