अम्बाला डेस्कः भारतीय पब्लिक स्कूल (बीपीएस) ने छठी से 7वीं के छात्रों को शुक्रवार को कैंट के सनातन धर्म कॉलेज स्थित वर्मी कंपोजिटिंग प्लांट दिखाया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम और नई शिक्षा प्रणाली 2020 के तहत यह कदम उठाया गया। यह तकनीक कूड़े के सही निपटान पर आधारित है।
बीपीएस के प्रिंसिपल प्रवीण कुमार पटपटिया के मार्ग दर्शन में जल्द ही वर्मी कंपोजिटिंग प्लांट स्कूल परिसर में लगाया जाएगा। इससे छात्र पढाई के साथ-साथ आजीविका कमाने के साधन भी सीख सकते हैं। स्कूल ऐसे ही अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहा है। प्लांट निरिक्षण में एसडी कॉलेज की जीनत मदान और प्रिंसिपल डॉ. राजेंद्र सिंह का आभार बीपीएस के टीचर्स ने जताया।