टैक डेस्क: वर्क फ्रॉम होम के दौरान एयर कंडिशनर का उपयोग और बिजली की खपत दोनों काफी बढ़ गई है। ऐसे में हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड की बिजनेस प्लानिंग एंड मार्केटिंग डिवीज़न के वाइस प्रेसिडेंट नीलेश शाह ने कुछ खास टिप्स दिए हैं जिनकी मदद से आप एसी की वजह से आ रहे बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।
ध्यान में रहे कि एसी को चलाते समय दरवाजे और खिड़कियों को बंद करें तथा पर्दों से ढक दें। ऐसा करने से कमरे में ठंडक कम नहीं होगी और ऐसी पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।
तापमान को करें अनुकूल लैवल पर सेट
कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए ज्यादा तर लोग एसी के तापमान को 18 डिग्री सेल्सियस पर सेट कर देते हैं, लेकिन कमरे को जल्दी ठंडा करने का यह तरीका कारगर नहीं है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिऐंसी के अनुसार एयर कंडिशनर का औसत तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होना सबसे सही है। यह तापमान मानव शरीर के लिए भी सही और आरामदेह है। इसके अलावा ऐसा करने से आप 6 प्रतिशत तक बिजली की बचत भी कर सकते हैं।
अधिक स्टार वाला एसी खरीदें
एसी खरीदते समय कोशिश करें कि 5-स्टार रेटिंग वाला एयर कंडिशनर ही खरीदें क्योंकि यह बिजली की कम खपत करेगा।
टाइमर का करें उपयोग
एयर कंडिशनर में टाईमर सुविधा मिलती है। इसका सही उपयोग करने से आप बिजली बचा सकते हैं। इसकी मदद से नींद आ जाने के बाद आप एसी को बंद भी कर सकते हैं।
नियमित सर्विसिंग है जरूरी
एसी का इस्तेमाल करते समय नियमित रूप से सर्विसिंग बहुत ही जरूरी है। जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में बहुत से ऐसे एसी भी मौजूद हैं जो मशीन के अंदर जमी धूल को समय-समय पर साफ करते रहते हैं। ये एसी ताजा, ठंडी और दुर्गंध रहित हवा देते हैं। इन्हें साल में एक बार ही सर्विस की जरूरत पड़ती है जिससे खर्च भी बचता है।
इन तरीकों को अपनाकर आप बिजली के बिल की चिंता किए बिना घर में बेहद ही आरामदायक और ठन्डे वातावरण में समय बिता सकते हैं।