टेक डेस्क: सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने इन दिनों फ्रॉड मैसेज से भारतीय यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी है। एक फेक मैसेज इस समय वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि सरकार 10 करोड़ लोगों को तीन महीने का मुफ्त रिचार्ज उपलब्ध करवा रही है। COAI ने बताया है कि सरकार ने ऐसा कोई भी मैसेज जारी नहीं किया है, वहीं टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तरफ से भी ऐसा कोई फ्री प्लान लाया नहीं गया है। अगर ऐसा कोई भी मैसेज आपको आता है तो इसे फॉर्वर्ड ना करें और इसे डिलीट कर दें। इसके अलावा अपने परिवार और दोस्तों को भी ऐसे मैसेज को लेकर सावधान करें।
आपको बता दें कि इस फ्री रिचार्ज वाले मैसेज के नीचे एक लिंक दिया गया होता है जिस पर जब आप क्लिक करेंगे तो यह आपको एक अनजान वेबसाइट पर ले जाएगा जहां आपसे आपकी बैंक डिटेल मांगी जा सकती है और आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। इसके अलावा आपकी पर्सनल जानकारी को भी चोरी किया जा सकता है। COAI ने इस फेक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और इस तरह के मैसेज को फर्जी करार दिया है, जो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहा है।