प्रदेश में 8वीं से 12वीं के छात्रों को 8.20 लाख टैबलेट दिए जाएंगे, गलत सामग्री नहीं खोल पाएंगे छात्र

हरियाणा

हरियाणा डेस्कः हरियाणा सरकार ने शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले ही सरकारी स्कूलों के 8वीं से 12वीं तक के सभी छात्रों को मुफ्त टैबलेट (टैब) देने शुरु कर दिए हैं। इस योजना के तहत सरकार 8.20 लाख टैबलेट बांटेगी। इन टैबलेट में छात्रों की शिक्षा से जुड़ी सामग्री और बुक्स पहले से ही डली होंगी। इससे छात्रों के सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी और वे कक्षा में व बाहर तथा घर पर भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग की बैठक की अध्यक्षता खुद सीएम मनोहर लाल कर रहे थे। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के बाद छात्रों को टैबलेट लौटाना होगा।

छात्रों को ये होंगे लाभ

टैब प्री-लॉडिड ई-कंटेंट से लैस होंगे, इसमें ‘अवसर एप ऑनलाइन सामग्री’, पीडीएफ पुस्तकें, क्यूआर कोडिड एनसीईआरटी सामग्री, एजुसेट वीडियो, दीक्षा ऑनलाइन सामग्री, शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए यू-टयूब वीडियो, शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए प्रश्न बैंक और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट), संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनईडीए) और राष्ट्रीय शिक्षक परीक्षा (एनटीई) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित सामग्री शामिल है। सभी शिक्षा सामग्री एक एन्क्रिप्टेड डाटा कार्ड में प्री-लोडिड होगी। इससे छात्र अध्ययन कर सकेंगे, मॉक टेस्ट दे सकेंगे और आगामी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पिछले वर्ष के पेपर भी देख सकेंगे।

अश्लील वेबसाइट नहीं खोल पाएंगे छात्र

टैब के उचित उपयोग को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से टैब में मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (एमडीएम) अपलोड किया जाएगा। एमडीएम प्रत्येक छात्र के डिवाइस उपयोग, लॉग-इन नहीं करने वालों का भौतिक सत्यापन करने समेत डिवाइस की ट्रैकिंग भी करेगा। टैब की बिक्री के खिलाफ निगरानी भी करेगा। छात्र टैब का उपयोग केवल अपनी पढ़ाई के लिए करेंगे। छात्र किसी भी अश्लील वेबसाइट नहीं खोल पाएंगे। और न ही कोई अन्य सामग्री को डाउनलोड कर पाएंगे।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *