अम्बाला डेस्कः शहजादपुर खंड के पंजेटों गांव में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान सोमवार को संपन्न हो गया। इस अभियान को तय समय से पहले पूरा करने का श्रेय इस काम में जुटी टोली को जाता है। राम काज के इस कार्य में गांव के सरपंच का भी पूरा सहयोग रहा। टोली में उज्जवल सैनी, प्रिंस, मोहित सैनी और गांव सलोना से अश्विनी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त टोली को वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहा। इसमें पवन कुमार खंड पालक दिनेश, विनय सैनी पतरहेड़ी, धीरज और राहुल धीमान शामिल हैं।