टैक डेस्क: सैमसंग 2 फरवरी को भारत में अपने नए सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इसे गैलेक्सी M02 नाम से लाया जाएगा। यह पिछले साल जून में लॉन्च किए गए गैलेक्सी M01 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। कंपनी इसे बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में लॉन्च करेगी और इसकी कीमत 7,000 रुपये से कम रहने वाली है, हालांकि फोन की वास्तविक कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
Samsung Galaxy M02 की संभावित स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: इस फोन में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी जाएगी जोकि बेहतर कलर प्रोड्यूस करेगी।
प्रोसैसर: फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसैसर मिलेगा जिसकी परफोर्मेंस बजट स्मार्टफोन के हिसाब से काफी बेहतर होगी।
OS: नए सैमसंग फोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।
कैमरा: फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सैटअप मिलेगा जिसमें 13MP (प्राइमरी सेंसर) + 2MP सैंसर दिया गया होगा। साथ ही सैल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलेगा।
बैटरी: इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी होगी जिसका बैटरी बैकअप काफी बेहतरीन होगा। 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को यह फोन सपोर्ट करेगा।
कनेक्टिविटी: इसमें 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा मिलेगी।