Redmi Note 10S का नया कलर वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च

टैकतंत्र

टैक डेस्क: Redmi ने भारत में अपने Note 10S स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ग्राहक अब इसे कॉस्मिक पर्पल कलर ऑप्शन के साथ भी खरीद सकेंगे। इससे पहले यह फोन भारतीय बाजार में डीप सी ब्लू, फ्रोस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध किया गया था। आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।


इसके 6GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है, वहीं 6GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को ग्राहक 15,999 रुपए में खरीद सकेंगे। दोनों ही कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं। इसे तीन कलर ऑप्शन्स डीप सी ब्लू, फ्रोस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक) में उपलब्ध किया जाएगा।

Redmi Note 10S की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: इस फोन में 6.4 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जोकि 1080 x 2400 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।

प्रोसैसर: फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसैसर मिलता है जिसकी परफोर्मेंस काफी बेहतर है।

OS: नए सैमसंग फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप: फोन के रियर में 64MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्र वाइड एंगल लेंस) + 2MP (मैक्रो सेंसर) 2MP (डेप्थ सेंसर) मिलता है, वहीं सैल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP दिया गया है।

बैटरी: इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है जोकि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी: इसमें 4G, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, IR ब्लास्टर, NFC, 3.5mm हैडफोन जैक और USB टाइप-सी पोर्ट की सुविधा मिलती है।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *