टैक डेस्क: भारत की स्मार्टफोन एक्सैसरीज़ निर्माता कंपनी pTron ने नए बॉसबड्स जैट्स ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि ये स्लीक डिजाइन वाले ईयरबड्स हाई क्वालिटी साउंड आउटपुट देते हैं। pTron ने इनमें 10mm के डाइनैमिक ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया है जोकि ट्रयूली नैचुरल साउंड एक्सपीरिएंस देते हैं। इनमें आपको टच कंट्रोल्स दिए गए हैं और इनके केस में आपको डिजिटल बैटरी इंडिकेटर भी मिलता है।
बॉसबड्स जैट्स ईयरबड्स ब्लूटुथ 5.0 कनेक्टिविटी तकनीक पर काम करते हैं और इन्हें आप एक बार फुल चार्ज कर 5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें IPX4 रेटिंग भी प्राप्त है यानी आप इन्हें जिम आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी कीमत 999 रुपए रखी गई है और ग्राहक इन्हें तीन कलर ऑप्शन्स (डेज़लिंग ब्लू, रैवेशिंग वाइट और क्लासी ब्लैक) में खरीद सकेंगे।
इन्हें लॉन्च करते हुए कंपनी के फाउंडर और CEO अमीन ख्वाजा ने जानकारी देते हुए बताया है कि बॉसबड्स फैमिली में नए ईयरबड्स को शामिल कर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। भारतीय ग्राहकों के लिए खास तौर पर कंपनी इन्हें अफोर्डेबल प्राइस में लेकर आई है।