टैक डेस्क: सोनी ने अपने नए PlayStation 5 गेमिंग कंसोल को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। सोनी इसे 2 फरवरी 2021 को 12 बजे भारत में लॉन्च करने वाली है और इसकी प्री-बुकिंग 12 जनवरी 2021 से अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, गेम द शॉप और कंपनी के आधिकारिक स्टोर से शुरू होगी। कीमत की बात की जाए तो PlayStation 5 के डिजिटल एडिशन की कीमत 39,990 रुपये और स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 49,990 रुपये हो सकती है।
नया PlayStation 5 गेमिंग कंसोल सफेद रंग में आएगा और आप इसे वर्टिकली रख सकेंगे। इसमें छोटे विंग्स दिए गए होंगे, जो हीट को दूर करने में मदद करेंगे। प्लेस्टेशन 5 के एक डिजिटल वर्जन को भी लॉन्च किया जाएगा जिसमें 4K ब्लू रे डिस्क ड्राइव नहीं दी गई होगी। सोनी PlayStation 5 माइक्रोसॉफ्ट के नए कंसोल X-BOX Series X को कड़ी टक्कर देने वाला है।