टैक डेस्क: शुक्रवार सुबह भारतीय पैमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की सेवाएं कुछ देर तक पूरे भारत में डाउन हो गईं थीं, जिससे यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा। यूजर्स ने कहा कि पेटीएम पर न सिर्फ उन्हें पेमेंट करने में बल्कि पेटीएम मोबाइल ऐप खोलने में भी समस्या हुई है। पेटीएम यूज करने पर यूजर्स का अकाउंट अपने आप लॉग-आउट हो रहा था, साथ ही यूजर्स पेटीएम वॉलेट से भी पेमेंट नहीं कर पा रहे थे। पेटीएम ने इस सर्विस के डाउन होने के बाद ऑफिशियल रूप से सेवाओं के ठप होने की भी पुष्टि की है।
आपको बता दें कि इससे पहले इंस्टाग्राम और ट्विटर की सेवाएं पिछले महीने ठप हो गई थीं। 19 जुलाई को इंस्टाग्राम डाउन हो गया था, जिसके बाद यूजर्स को टाइमलाइन अपडेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ा था।