अम्बाला डेस्कः लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल के किंडरगार्टन विभाग ने क्रिसमस के मौके पर विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाईं। इसमें नर्सरी से लेकर 5वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर ईश्वर के पूत्र ईसामसीह के जीवन पर आधारित एक लघु वृत्तचित्र दिखाया गया। इसमें यीशु के जन्म व शिक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पहली व दूसरी कक्षा के छात्रों ने क्रिसमस से जुड़ी सुन्दर सज्जा सामग्री तैयार कर अपनी तस्वीरें भेजी। वहीं, कक्षा तीसरी से 5वीं के छात्रों ने अपने में ‘क्रिसमस ट्री’ से सजाकर तस्वीरें सांझा की। बच्चों ने ‘ज्वॉय टू द वर्ड’ व ‘साइलेंट नाईट’ जैसे क्रिसमस कैरल गाए। प्रिंसिपल रूचि शर्मा व दिगम्बर जैन के सम्मानीय पदाधिकारियों ने छात्रों के प्रयासों को खूब सरहाया।