महिलाओं के लिए Lava ने लॉन्च किया खास स्मार्टफोन, कीमत 7,000 रुपये से भी कम

टैकतंत्र

टैक डेस्क: भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Lava ने महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए खास स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। लावा बीयू की कीमत भारत में 6,888 रुपये तय की गई है, यह दाम फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट का है। कंपनी ने बताया है कि इसमें लावा बीयू नामक सेफ्टी एप्प प्रीलोडेट ही मिलेगी, हालांकि यह एप्प काम कैसे करेगी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। Lava BeU स्मार्टफोन रोज़ पिंक कलर ऑप्शन के साथ Lava International की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

Lava BeU की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.08 इंच की HD+
प्रोसैसरUnisoc SC9863A ऑक्टाकोर (1.6 GHz)
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 10 गो एडिशन
इंटर्नल स्टोरेज32 GB
रैम  2 GB
डुअल रियर कैमरा सेटअप13MP (प्राइमरी) + 2MP (सेकेंडरी) ​
फ्रंट कैमरा8MP
 बैटरी4,060mAh
कनैक्टिविटीडुअल-सिम (नैनो), 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी4.2, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हैडफोन जैक
support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *