टैक डेस्क: Kodak ने भारत में दो नए एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी 42 इंच और 50 इंच वाले टीवी मॉडल को Kodak 7XPRO एंड्रॉयड सीरीज़ के तहत लेकर आई है। कीमत की बात की जाए तो 42 इंच वाले मॉडल की कीमत 19,999 रुपये और Kodak UHDX7XPRO 50 इंच वाले टीवी मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। इन्हें 7 दिनों तक चलने वाली फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के दौरान उपलब्ध किया जाना है। कंपनी का दावा है कि Kodak FHDX7XPRO 50 इंच TV मॉडल से यूजर्स को थिएटर का मजा घर पर ही मिलेगा।
इन टीवी में Cortex A53 क्वॉड कोर प्रोसैसर और ग्राफिक्स के लिए माली450 GPU दिया गया है। फुल एचडी और अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वॉलिटी के साथ लाए गए इन टीवी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि साउंड के मामले में ये जबरदस्त हैं। इनमें 32 वॉट के स्पीकर्स लगे हैं। इनमें यूट्यूब, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार, सोनी लिव, MX प्लेयर और ज़ी5 समेत बहुत सी एप्स प्रीलोडिड ही मिलती हैं।