
हरियाणा डेस्कः ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना’ के फेज-थ्री के फ्रस्ट-बैच को पूरा करने के साथ ही ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। इस बैच में 690 किलोमीटर प्रदेश में सड़क बनाई गई जिस पर 383.58 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके अगले चरण यानी फेज-टू को बीते शुक्रवार को ही मंजूरी दे दी गई है। इसके अंतर्गत 550 करोड़ रुपये से 120 सड़कों का निर्माण किया जाना है। यह जानकारी खुद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी है। बता दें कि प्रदेश के 14 जिलों के लिए मंजूर हुई इन सडक़ों की कुल लंबाई 1217 किलोमीटर है।
इन जिलों के लिए मंजूर हुई सड़कें
इन 14 जिलों में अंबाला की 9, भिवानी की 17, फरीदाबाद की 2, फतेहाबाद की 14, हिसार की 14, जींद की 3, कैथल की 7, कुरुक्षेत्र की 8, महेंद्रगढ़ की 1, पलवल की 12, पानीपत की 11, रोहतक की 4, सिरसा की 7 और सोनीपत की 11 सड़के शामिल हैं।