टैक डेस्क: इन दिनों गूगल अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 के अपग्रेडेड वर्जन एंड्रॉयड 13 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक नई रिपोर्ट में एंड्रॉयड 13 के कोडनेम के बारे में जानकारी दी गई है। एक्सडीए डवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड 13 का कोडनेम तिरामिसु (Tiramisu) होगा। यह एक स्वादिष्ट इटालियन मिठाई है। इस मिठाई को कॉफी, भिंडी, व्हीप्ड मस्करपोन और क्रीम से बनाया जाता है।
अब तक गूगल ने अपने सभी एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के कोडनेम अल्फाबेटिकल ऑर्डर में ही रखे हैं। इससे पहले रिलीज हुए एंड्रॉयड 1.5 को कपकेक, एंड्रॉइड 1.6 को डोनट और एंड्रॉयड 9 को पाई का नाम दिया गया था। एंड्रॉयड 12 को आंतरिक रूप से कोडनेम स्नो कोन दिया गया है।