टैक डेस्क: कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को जब बोनस का ई-मेल आता है तो उन्हें बहुत खुशी होती है। कुछ इसी तरह की खुशी डोमेन प्रोवाइडर कंपनी गो डैडी (GoDaddy) के कर्मचारियों को भी हुई थी, लेकिन उनकी यह खुशी कुछ ही समय की थी और बहुत ही जल्द यह दुख में तब्दील हो गई। दरअसल GoDaddy ने अपने कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा जिसमें क्रिसमस बोनस देने की बात कंपनी ने कही थी।
जानकारी के लिए बता दें कि गोडैडी ने जो क्रिसमस बोनस वाले ई-मेल भेजे थे उसमें 650 डॉलर्स (लगभग 47,800 रुपये) बोनस के रूप में देने की बात कही गई थी। कंपनी के कर्मचारियों को यह ई-मेल मिलते बहुत खुशी हुई, लेकिन जब बाद में उन्हें पता चला कि यह मेल कंप्यूटर सिक्योरिटी टैस्ट था तो उन्हें काफी निराशा हुई।
गो डैडी का कहना है कि उन्हें मालूम है कि इस ई-मेल से कुछ एंप्लॉयीज की भावनाओं को चोट पहुंची है। इसी लिए कंपनी ने कर्मचारियों से माफी मांग ली है।