अम्बाला डेस्कः गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज (जीएमएन) ने सोमवार को “स्वच्छ भारत मिशन” अभियान का आयोजन किया गया। इसमें 69 वॉलेंटियर्स ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्यक्रम के ऑफिसर डॉ. राकेश कुमार हैं।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजपाल सिंह ने बताया कि स्वच्छता भारतीय संस्कृति का आधार रही है। वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से स्वच्छता के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धर्मवीर, डॉ सरोज बाला और डॉ. अनीश ने अपना सक्रिय योगदान दिया। इसी श्रृंखला में स्वच्छ भारत अभियान की सलाहकार समिति के सदस्य सतीश मौदगिल, डॉ. प्रवेश कुमार और डॉ चंद्रपाल पुनिया का अहम योगदान रहा।