SD Vidya स्कूल में फॉर्म टू यूनिफॉर्म योजना शुरू, छात्र कपास चुनने से लेकर कताई तक सीखेंगे

सिटी हलचल

नेशनल डेस्कः एसडी विद्या स्कूल ने खादी ग्रामोद्योग के सहयोग से ‘फार्म  टू  यूनिफॉर्म‘ परियोजना का शुभारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों में खादी यात्रा यानी कपास से धागा बनने के सफर तक परिचित कराना है। इस मौके पर प्रसिद्ध तबला वादक रिंपा शिवा भी उपस्थित थीं। उन्होंने ही अपने खादी बुनाई मशीन का बटन दबाकर इस परियोजना का आरंभ किया।

स्कूल प्रिंसिपल नील इंद्रजीत कौर संधू ने बताया कि स्कूल के पास जमीन है। इसका इस्तेमाल कपास की खेती के लिए किया जाएगा। इससे छात्रों को कपास से लेकर उसके धागा बनने तक के सफर को देखने और समझने के मौका मिलेगा।  छात्र कपास के पौधे से सफेद फूलों को चुनकर उसे रूई को अलग करना और रुई की सफाई करने की विधि समझेंगे। सफाई के बाद रूई से सूत बनेगा और फिर इसी सूत से धागा बनाया जाएगा। विद्यार्थी कताई मशीन पर धागा तैयार करेंगे। स्कूल में 4 कताई और बुनाई मशीनें लगाई गई हैं। विद्यार्थी कपड़े की बुनाई, रंगाई और परिष्करण की प्रक्रिया भी सीखेंगे। साथ ही सूत से कपड़ा तैयार करने के बाद छात्रों को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत वर्दी सिलाई करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण खादी सदन अंबाला के विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। यह नई शिक्षा नीति को लागू करने में भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जिसके अनुसार व्यावसायिक शिक्षा स्कूली शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए।            

इस कार्यक्रम के मौके पर  गैस्ट आफ ऑनर खादी सदन के चैयरमैन मदन लाल शर्मा, एसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेंद्र राणा, प्रोफेसर नवीन गुलाटी (गणित विभागाध्यक्ष)अंबाला विशेष रुप से उपस्थित थे। डॉ राजेंद्र राणा ने स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल नीलइंद्रजीत कौर संधू और मदन लाल शर्मा को इस परियोजना के लिए बधाई दी।   

 

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Tagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *