रक्षा डेस्कः केंद्रीय बजट 2021-22 में सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए धन राशि बढा दी गई है। यह 5,586.23 करोड़ रुपये से बढ़ाकर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 6,004.08 करोड़ रुपये कर दी गई है। साथ ही सीमावर्ती सड़कों के रखरखाव का बजट भी 750 करोड़ से बढ़कर 850 करोड़ रुपये कर दिया गया है। पूंजीगत कार्य आवंटन की धन राशि भी बढ़ा कर 2,300 से 2,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
सीमा पर सड़क बनाने में आएगी तेजी
इस बढ़े हुए आवंटन से रणनीतिक आवश्यक निर्माण की गति में तेजी आएगी। क्योंकि इस बढ़े हुए बजट से आधुनिक निर्माण संयंत्रों, उपकरणों और मशीनरी की खरीद की जाएगी। बढ़ी हुई फंडिंग का एक बड़ा हिस्सा सीमावर्ती क्षेत्रों में रणनीतिक सड़कों के बेहतर रखरखाव के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और इससे उत्तरी एवं पूर्वोत्तर सीमाओं के साथ रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सड़कों, सुरंगों और पुलों के निर्माण को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।