अम्बाला डेस्कः आर्य गर्ल्स कॉलेज में ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेल, रोड सेफ्टी क्लब व एनएसएस ने मिलकर सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत यातायात जागरुकता रैली निकाली। रैली में छात्राओं द्वारा जागरुकता के लिए बनाए गए पोस्टर बैनर भी दिखाए गए। साथ ही छात्राओं ने ‘सड़क सुरक्षा’ पर शपथ ली।
ट्रैफिक पुलिस अम्बाला से एएसआई अनिल शर्मा ने यातायात नियमों और चिन्हों को लेकर जानकारी दी। कॉलेज प्रिंसिपल डाॅ. अनुपमा आर्य ने बताया कि हम सभी को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए नियमों का ज्ञान होना चाहिए। इन नियमों की जानकारी हमें पूरी मानव जाति को सुरक्षित करने के लिए सभी को देनी चाहिए।
रैली आयोजन में कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान इन्द्र देव गुप्ता, उपप्रधान नवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष ओपी सिंगला और महासचिव सुरेश त्रेहन भी उपस्थित रहे। ट्रैफिक इंटरप्रिटेश सेल से कन्वीनर प्रो. अमनदीप मक्कड़, डॉ. सरिता, डॉ. सुनीता, डॉ. अमनीत, डॉ. पंकज, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अनीता, डॉ. अनु वर्मा व स्टॉफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।