अम्बाला डेस्कः डिस्ट्रिक सैशन जज नीरजा कुलवंत कालसन के निर्देशानुसार मंगलवार को महताबगढ़ के डांग ईंट भट्टा में श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम दानिश गुप्ता ने बताया कि मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डांग ईंट भट्टा स्वास्थ्य जांच शिविर का कार्यक्रम किया। ऐसा ही शिविर शिव शक्ति भट्टा, समलेहड़ी व मंगला भट्टा, भिलपुरा में भी किया जाएगा।
26 जनवरी से कानूनी साक्षरता शिविरों का होगा आयोजन
दानिश गुप्ता ने बताया कि मोबाइल वैन टरैवलर टी 26 से जनवरी माह द्वारा जिला अम्बाला के विभिन्न इलाकों मे कानूनी साक्षरता शिविरों का भी आयोजन किया जाना है। जनहित में जारी नालसा की योजनाओं व सरकारी योजनाओं से अवगत करवाने हेतू इन साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाना है। इसके अलावा यातायात संबंधी नियमों से अवगत करवाने हेतू भी साक्षरता शिवरों का आयोजन मोबाइल वैन के जरिए ही किया जाएगा। इसमें पैनल अधिवक्ता, पीएलवी व ट्रैफिक पुलिस की टीम जनहित के लिए साक्षरता शिविरों का आयोजन करेगें। यह कार्यक्रम ऑनलाइन भी किए जाएंगे।
सैंट्रल जेल में होगा मेडिटेशन कार्यक्रम
11 जनवरी से केंद्रीय कारागार, अम्बाला मे रह रही महिलाओं के लिए मैडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन जिला एडीआर सैंटर से विडियो कांफेसिंग के जरिए किया जा रहा है जोकि जनवरी माह में 15 दिन तक चलेगा।