अम्बाला डेस्कः कैंट के राणा कॉम्पलेक्स स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में रविवार को टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। डॉ. योगिता शर्मा और उनकी टीम ने मधुकर शाखा के साथ मिलकर टीकाकरण कैंप को सफल बनाया। डॉ. योगिता ने बताया कि करीब 400 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमें अधिकतर महिलाएं थीं। टीकाकरण के प्रति लोगों में अब झिझक कम होने लगी है। अगला कैंप किस्मत नगर स्थित राजपूत धर्मशाला में सोमवार को किया जाना है। इस अभियान में टीम की तरफ से सोनम रानी, नेहा यादव, मंदीप कौर, रूबी, डिम्मी, रीना और अजय शामिल हुए।