राणा कॉम्पलेक्स में हुआ 400 लोगों का टीकाकरण

सिटी हलचल
टीकाकरण

अम्बाला डेस्कः कैंट के राणा कॉम्पलेक्स स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में रविवार को टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। डॉ. योगिता शर्मा और उनकी टीम ने मधुकर शाखा के साथ मिलकर टीकाकरण कैंप को सफल बनाया। डॉ. योगिता ने बताया कि करीब 400 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमें अधिकतर महिलाएं थीं। टीकाकरण के प्रति लोगों में अब झिझक कम होने लगी है। अगला कैंप किस्मत नगर स्थित राजपूत धर्मशाला में सोमवार को किया जाना है। इस अभियान में टीम की तरफ से सोनम रानी, नेहा यादव, मंदीप कौर, रूबी, डिम्मी, रीना और अजय शामिल हुए।

support सहयोग करें

प्रजातंत्र एक राष्ट्रवादी न्यूज पोर्टल है। वामपंथी और देश विरोधी मीडिया के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इन ताकतों से लड़ने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हमारा सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *