टैक डेस्क: व्हाट्सएप्प को और बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर इसमें नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं। व्हाट्सएप्प में जल्द ही दो नए कमाल के फीचर जुड़ने वाले हैं। आइए जानते हैं व्हाट्सएप्प के इन अपकमिंग फीचर्स के बारे में..
फोटो को कॉपी करने वाला फीचर
WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नए साल में व्हाट्सएप में फोटो और वीडियो को कॉपी करने वाला फीचर शामिल होगा। इसके आने के बाद आप फोटो और वीडियो को कॉपी करके उसे दूसरी चैट में पेस्ट कर सकेंगे। मौजूदा समय में आप सिर्फ इन्हें फोर्वर्ड ही कर पाते हैं।
व्हाट्सएप वैब में जुड़ेगी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा
जल्द ही व्हाट्सएप के वैब वर्जन में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर जुड़ने वाला है। इस फीचर के आने के बाद आप व्हाट्सएप एप्प की तरह ही लैपटॉप या डेस्कटॉप से भी वीडियो व ऑडियो कॉलिंग कर सकेंगे। इसे खास तौर पर जू़म और गूगल मीट जैसे वीडियो कॉलिंग प्लैटफोर्म्स को टक्कर देने के लिए कंपनी ला रही है।