नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में अगर 4 बड़ी पार्टियों (कांग्रेस, एनसी. पीडीपी, बीजेपी) की बात की जाए तो कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। कांग्रेस ने डीडीसी की 280 सीटों में से 160 पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। लेकिन इसमें से केवल 26 ही जीत पाए। इस लिहाज से कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 16% रहा। वहीं, इस मामलें में 7 पार्टियों के संगठन गुपकार की सदस्य नेशनल कांन्फ्रेंस (एनसी) का स्ट्राइक रेट सभी पार्टियों को पछाड़ते हुए टॉप पर रहा। एनसी के 164 कैंडीडेट्स में से 67 ने जीत हासिल की। एनसी का स्ट्राइक रेट 41 प्रतिशत रहा। ध्यान रहे की एनसी गुपकार एलायंस की सदस्य है। इसमें पीडीपी समेत सात पार्टी शामिल हैं।
वहीं, स्ट्राइक रेट के मामले में पीडीपी दूसरे नंबर पर रही। इसके 68 उम्मीदवारों में से 27 ने जीत हासिल की। पीडीपी का स्ट्राइक रेट 40 प्रतिशत रहा। बीजेपी ने 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से 75 ने जीत दर्ज की। 33 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बनी।
4.87 लाख वोटों के साथ बीजेपी रही टॉप पर
स्ट्राइक रेट के मामले में भले ही बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी हो। लेकिन वोटों के मामले में बीजेपी शीर्ष पर रही। डीडीसी चुनाव में बीजेपी ने 4.87 लाख वोट हासिल किए। वहीं, 2.82 लाख वोटों के साथ एनसी दूसरे नंबर पर रही। 1.39 लाख वोटों के साथ कांग्रेस तीसरे नंबर रही तो पीडीपी को केवल 55 हजार मत प्राप्त हुए।